खबरें बिहार

स्वास्थ्य चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट संस्थान होगा आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल: सुरेश कुमार शर्मा

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। स्वास्थ्य चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट संस्थान होगा आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल। उपरोक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज के सत्र 2023-24 के नामांकित छात्र-छात्राओं के ओरियंटेशन सर व्हाइट कोट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट संस्थान होगा। क्योंकि यहां योग्य शिक्षक और चिकित्सक शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। आपके यहां ज्ञान के साथ संवेदनशीलता के साथ एक अच्छे डॉक्टर कैसे बने इसके बीच सामंजस्य बैठने की जरूरत है।
कॉलेज के संस्थापक डॉ मनोज कुमार ने कहा कि इस संस्थान की नींव भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम ने यहां आकर किया था। उनका जो सपना था, उस  सपने को हम सब लोग मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम आपके पढ़ाई के साथ उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज का यह तीसरा बैच है। आपको लेकर यहां 450 छात्र-छात्रायें अध्ययन करेंगे। उन्होंने कहा कि ₹10 के परामर्श शुल्क पर यहां सैकड़ो लोग प्रतिदिन इलाज करवाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के चिकित्सक पूरी संवेदनशीलता और आत्म समर्पण के साथ कार्य करते हैं। आज इस कार्यक्रम में छात्र शिक्षक एवं अभिभावक तीनों लोगों उपस्थित है। आप सभी के सहयोग से इस महाविद्यालय में जो शैक्षणिक परंपरा बना है, वह और आगे बढ़ेगा।
कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर उदय कुमार ने शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। कॉलेज के शैक्षणिक निदेशक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने प्रथम वर्ष में होने वाली पढ़ाई के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर विभाग अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार, डॉ नवीन सिन्हा, डॉ अभिषेक कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार ने अपने-अपने विभाग के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षकों का परिचय कराया। कॉलेज के सीनियर छात्र एवं छात्र श्रुति, सृष्टि, अंशु प्रिया, श्रेया, दिव्यांशी, प्रशंसा, रिया प्रकाश, गंगा, आदित्य राज, अभिषेक दुबे, रवि राज, प्रियांशु कुमार आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र अभिषेक जायसवाल एवं छात्रा अनन्या ठाकुर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के एच राघवेंद्र ने किया।
इस अवसर पर डॉक्टर मणि भूषण शर्मा, डॉ आभा सिन्हा, डॉ अनामिका, डॉक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ पवन कुमार झा, डॉ काशिफ, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ प्रियंका झा, डॉ जुगनू किशोर, डॉ पीके वर्मा, डॉक्टर अनु, डॉक्टर कमलेश तिवारी, डॉ अब्दुल सालिक, डॉ चंद्र मोहन, डॉ वरुणेश कुमार, डॉक्टर सेतु बंधु तिवारी, डॉ पीयूष भारद्वाज, डॉक्टर दीपेंद्र, डॉ राजश्री, डॉ अर्चना राय, डॉ साकेत कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *