खबरें बिहार

श्री परशुराम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिकल कॉलेज में एक एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। श्री परशुराम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिकल कॉलेज में एक एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय जर्नी ऑफ नर्सिंग था। आयोजन के मुख्य वक्ता डॉ राहुल कुमार एवं डॉ निक्की कुमारी रहीं। इस अवसर पर नर्सिंग एवं पारामेडिकल के छात्र छात्राओं ने अपना ज्ञानवर्धन किया एवं अपने जिज्ञासा को मुख्य वक्ता के समक्ष रखा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने स्वास्थ्य में नर्सिंग की भूमिका को परिभाषित किया। इस दौरान उन्होंने कोविड के महामारी के दौर में नर्सिंग स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान को व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ अनमोल कुमार मिश्रा ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को अपने कैरियर बनाने की आपार संभावनाएं हैं। वही दूसरी ओर मुख्य वक्ता डॉ निक्की कुमारी ने विशेष तौर पर छात्राओं को नर्सिंग में अपना कैरियर बनाने की सलाह दी और कहा कि मानसिक संतुलन के साथ छात्राएं इस क्षेत्र में मरीजों को बेहतर सेवाएं लंबे समय से देती आ रही हैं। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य में डॉक्टर से ज्यादा अहम भूमिका नर्सों की बताई है ।
इस अवसर पर सिम्मी कुमारी,रणवीर कुमार,नेहा कुमारी,अभिषेक कुमार,वरुण कुमार,विवेक यादव,मनीष कुमार,मुकुल कुमारी समेत  छात्र _ छात्राओं की भूमिका मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *