खबरें बिहार

नाटक “अंधा युग” बसंत पैलेस में एडमा के हाल के मंच पर सौरभ कौशिक के निर्देशन में द वे थिएटर ग्रुप और संस्कार भारती के तत्वावधान में मंचन हुआ

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। विश्व रंगमंच दिवस और रामनवमी के शुभ अवसर पर धर्मवीर भारती लिखित नाटक “अंधा युग”   बसंत पैलेस में एडमा के हाल के मंच पर सौरभ कौशिक के निर्देशन में द वे थिएटर ग्रुप और संस्कार भारती के तत्वावधान में मंचित हुआ । दर्शकों ने सभी  कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस असमंजस  और  किंकर्तव्यविमूढ़ वाली स्थिति में देश और  बिहार राज्य को रास्ता और एक नया आयाम इस तरह की साहित्यिक विचार और नाटक    ही देने में सक्षम है। इसलिए यह नाटक आज भी समसामयिक है । इस नाटक में दीपक कुमार पप्पू ने कृत वर्मा, राजेश कुमार ने अश्वत्थामा, मीनाक्षी ने कृपाचार्य ,सेजल ने  युयुत्सु और विधुर ,  नंदनी में गांधारी और सूत्रधार ,सुधीर कुमार राय ने वृद्ध और व्याद्ध, सुमन वृक्ष ने  व्याध और धृतराष्ट्र, संतोष ने संजय आदि ने मंच पर अपनी अभिनय से सबो का  मन मोह लिया । कार्यक्रम में संस्कार भारती के अधिकारी गण भी उपस्थित थे, डॉ संजय कुमार, डॉ सुबोध कुमार ,राकेश कुमार , डॉ राकेश कुमार मिश्रा संगीत गुरु आदि ने इस नाटक का मंचन देश के अन्य जगहों पर करने को सुझाव दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *