

–जगत कल्याण के कामना से हर अमावस्या को होता है रूद्राभिषेक-प्रभात कुमार
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। साहूपोखर स्थित महादेव मंदिर मे साहूपोखर पूजा समिति की ओर से चैत्र अमावस्या व भौमी अमावस्या पर भगवान भोलेनाथ का 21 किलो मुरब्बा से महाश्रृंगार किया गया।इसके पूर्व पंडित राकेश तिवारी ने भोलेनाथ का षोडशोपचार पूजन उपरांत पंचामृत स्नान कराया उसके बाद रूद्राभिषेक कर महाश्रृंगार के उपरांत आरती कराया।
पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि जगतकल्याण के कामना से हर अमावस्या पर भोलेनाथ का रूद्राभिषेक कर महाश्रृंगार किया जाता है चैत्र अमावस्या के साथ साथ आज भौमी अमावस्या जिसका अतिविशेष महत्व है आज के पूजन स्नान दान और शिव पार्वती के पूजन से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती साथ ही पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है।
इस दौरान मंदिर के पुजारी जितेन्द्र तिवारी,पंडित रमण मिश्रा,मनीष कुमार सोनी,धीरज सिन्हा,प्रिंसु मोदी,पवन महतो, अश्लोक कुमार,गौरव कुमार,विकास कुमार,संतोष कुमार सहित दर्जनो श्रद्धालू मौजूद रहे।