खबरें बिहार

खगड़िया के एस.पी. हुए तलब

–चलती ट्रेन की खिड़की पर आरोपित चोर को लटकाये जाने के मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस
–मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा की याचिका पर हुई सुनवाई
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बरौनी-कटिहार रेलखंड पर समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन में एक आरोपित चोर को रेलयात्रियों द्वारा चलती ट्रेन की खिड़की पर लटकाकर छह किलोमीटर दूर तक ले जाये जाने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। मामले में अब बिहार मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए खगड़िया के एस.पी. को तलब किया है। विदित हो कि मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने  इस मामले में आयोग में याचिका दायर की थी जिसपर सुनवाई करते हुए आयोग ने एस. पी. को तलब किया है और 10 सप्ताह के अंदर जवाब की माँग की है। मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने कहा कि यह मामला मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर श्रेणी का मामला है। मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की नितांत आवश्यकता है। विदित हो की आयोग ने अगली सुनवाई की तिथि 24 जनवरी 2023 तय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *