खबरें बिहार

केन्द्र सरकार ने किसानों की माली हालत सुधारने की न केवल बात कही बल्कि ठोस कदम भी उठाए है : रंजन

–गांव गरीब और किसानों के प्रति समर्पित केन्द्र सरकार की दृष्टि में कृषि क्षेत्र महत्वपूर्ण है : रंजन*
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भाजपा के देशव्यापी कार्यक्रम सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर्व के तहत जिले में आरंभ हुए कार्यक्रम के दुसरे दिन शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों के हित में किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद पदयात्रा सह आभार सभा के माध्यम से प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार एवं किसान मोर्चा अध्यक्ष उमेश पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय छाता बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मारक स्थल से सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं का जत्था हाथ में केन्द्र की योजनाओं की तख्ती लिए पदयात्रा कर कंपनी बाग स्थित खुदीराम बोस स्मारक स्थल पंहुचा जहां यह पदयात्रा आभार सभा में तब्दील हो गया।
शहीद खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चाकी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आभार सभा को संबोधित करते हुए* भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है। पहली बार किसी सरकार ने किसानों के हितों के लिए किसान सम्मान निधि जैसी योजना संचालित कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में गांव गरीब और किसानों के प्रति समर्पित केन्द्र सरकार की दृष्टि में कृषि क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री जी ने किसानों की माली हालत सुधारने की न केवल बात कही बल्कि इसके लिए अनेक कदम भी उठाए है। एमएसपी को डेढ़ गुणा करना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से करोड़ों किसानों के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर, किसानों को साहूकारों के चंगुल से निकालने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹16 करोड़ का अल्पकालिक लोन, 23 करोड़ लोगों को सोयल हेल्थ कार्ड, किसानों के आधारभूत संरचना के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए का आवंटन, किसानों के उत्पादों की यातायात की सुविधा के लिए रेल योजना, उड़ान योजना तथा कृषि सिंचाई योजना ऐसी अनेकानेक किसान हितेषी योजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई गई है जिसके लिए हम सभी प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं।
वहीं किसान मोर्चा अध्यक्ष उमेश पाण्डेय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान हैं और उनकी यह चिंता रहती है की किस तरह किसान कर्ज के मकड़जाल से मुक्त हो, किस तरह किसान स्वस्थ जीवन व्यतीत करें, किस तरह किसानों की आमदनी दुगनी हो, खेतों की उर्वरा क्षमता बढ़े इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने प्राकृतिक खेती करने का देश के किसानों से आव्हान किया इसी आवहान को ध्यान में रखते हुए भाजपा किसान मोर्चा अभियान के माध्यम से किसानों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सह किसान मोर्चा प्रभारी मनीष कुमार, पूर्व विधायक केदार गुप्ता सहित सभा में मौजूद भाजपा नेताओं ने किसानों को स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, कृषि ऋण, कृषि बाजार ढांचा कोर्स तथा नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।
सभा का संचालन भाजपा जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन किसान मोर्चा उपाध्यक्ष विजय पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, ब्रजबिहारी पासवान, जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू  जिला मंत्री संजीव झा, कृष्ण बल्लभ यादव, वरिष्ठ नेता अर्जुन राम, डाo अशोक शर्मा, पुरुषोत्तम पोद्दार, कपिलेश्वर प्रसाद, मनोज कुमार पिन्टु, फेंकू राम, लखन लाल रमन, रंजीत कुमार सिंह, डाo रागीनी रानी, अनिल यादव, देवेन्द्र सिंह, नंदकिशोर पासवान, धनंजय झा, आशीष अग्रवाल, राम प्रवेश राम, आनंद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, आनंद कृष्ण, ओंकार पासवान, अर्जुन कुमार, राकेश पटेल, रंजन ओझा, लक्ष्मण पासवान, अर्चना पाण्डेय, रेखा सोनी, पारस नाथ सिंह, राजकुमार सिंह , संजय कुमार, अलिमुद्दिन चिश्ती, दिलीप कुमार, मनोज नेता, अरविंद कुमार, राम नरेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *