खबरें बिहार

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लिए पचास गांव में शपथ कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। नोबेल शान्ति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र औलिया दरबार, पौनी हसनपुर, वैशाली एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन,न्यू दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में बाल  विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रथम वर्ष गांठ के अवसर पर 16 अक्टूबर 2023 को वैशाली प्रखंड के पचास गांवो में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गांव की महिलाए, किशोरिया, पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों, आशा कार्यकर्ता , शिक्षक, आंगन बारी कार्यकर्ताओं , धर्म गुरुओं के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में भाग लेकर लोगो से बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए संदेश दिया तथा मोमबत्ती जलाकर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का शपथ लिया । इस कार्यक्रम के द्वारा समुदाय को इस बात के लिए जागरूक किया गया की लड़की की शादी 18 वर्ष और लड़के की शादी 21 वर्ष से पहले करना अपराध है। इस तरह की शादी में भाग लेने वाले सभी लोग जैसे पंडित, मौलवी, पादरी, टेंट, खाना बनाने बाला कारीगर, हजाम, शादी विवाह में भाग लेने वाले ग्रामीण जनता इन सभी पर कानूनी कार्रवाई होगा ।इसलिए लोगो से अनुरोध किया गया कि इस तरह के शादी को समाज में हम सभी को मिलकर रोकना चाहिए। इसके लिए पंचायत के मुखिया, अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी, महिला हेल्प लाइन नंबर, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सूचित कर अपने क्षेत्र में बाल विवाह को रोका जा सकता है। औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र औलिया दरबार, वैशाली के कार्यपालक निदेशक राम कृष्णा के द्वारा बताया गया कि नोबेल शान्ति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के मार्ग दर्शन और उनके नेतृत्व में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से वैशाली जिला के  विभिन्न क्षेत्रों में हमारे संस्था के द्वारा समय समय पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, बाल श्रम उन्मूलन अभियान, बाल व्यापार को रोकने जैसे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। जिसका समाज पर सकारात्म प्रभाव भी देखने को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *