खबरें बिहार

आर डी जे एम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा वैशाली प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। आर डी जे एम  मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा कु‌‌‍‌ढनी , सरैया, वैशाली प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है।
     कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ उदय कुमार ने बताया कि आर डी जे एम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा कु‌‌‍‌ढनी प्रखंड के चकमेहसी, वैशाली प्रखंड के गोपालपुर, सोरहथा, बेलवर, चन्द्रहटी आदि गांवों में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया। साथ ही अगले दिन वहां के लोगों को अस्पताल में लाकर सस्ते दरों पर अन्य प्रकार की जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया। साथ में किसी भी प्रकार का ऑपरेशन मात्र 15‌00 सौ रुपए में यहां किया जाता है ।
           प्राचार्य डॉ उदय कुमार ने बताया कि आर डी जे एम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के हड्डी विभाग में दुरबिन विधि से भी आपरेशन किया जाता है। कुढ़नी निवासी मरीज विनय विनय झा का दुर्घटना में घुटने का लिगामेंट क्षतिग्रस्त हो गया था। डॉ विकास रंजन, डॉ संजीव कुमार, डॉ नागेंद्र किशोर, डॉ अमित में सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया । मरीज 3 महीने के अंदर बिल्कुल पहले जैसा भागदौड़ कर सकते हैं।
इसके साथ ही चन्द्रहटी में आंख के समस्या के लिए सिर्फ मुफ्त आई  चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया ।
मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ चित्रा, डॉ चंद्रकांत मौर्य, डॉ अनुपम, डॉ अभिषेक, डॉ जयंत कुमार झा, डॉ गौरव, डॉ हेमंत आदि के साथ चिकित्सा कर्मी मोहम्मद यासिर, रितिक, हरिनारायण पांडेय, प्रीति कुमारी, आदिती कुमारी, खुशबू कुमारी, पल्लव एवं श्री कृष्ण माधव प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *