खबरें बिहार

वंदना पैरंटरल गर्ल्स हॉस्टल ने अपना 13वां वार्षिकोत्सव मनाया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। वंदना पैरंटरल गर्ल्स हॉस्टल ने अपना 13वां वार्षिकोत्सव मनाया। जिसमें छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। हॉस्टल की निदेशिका वन्दना पांडे ने बताया कि हॉस्टल में छात्राओं को संपूर्ण सुरक्षा के बीच पारिवारिक वातावरण दिया जाता है। क्योंकि अपने गांव अपने शहर से दूर छात्राएं व युवतियां हॉस्टल में रहती हैं। ऐसे मे होस्टल की जिम्मेवारी बनती है कि वह उनको घर जैसा माहौल दें। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव को लेकर छात्राओं और कामकाजी युवतियों में काफी उत्साह है। इन लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कत्थक नृत्य, गीत, संगीत समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। वही निदेशिका वन्दना पांडेय ने बताया कि संयोग है कि उनकी पुत्री यशस्विनी का जन्मदिन भी आज ही है। जिसे हमसब मिलकर धूमधाम से मना रहे हैं।


इस अवसर पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि हॉस्टल में छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर काफी जोड़ दिया जाता है और बेहतर माहौल में बच्चियों को रहने का अवसर मिलता है। इस दौरान वाईजीबी बैंड के कलाकारों द्वारा कई फिल्मी धुन और गीत की प्रस्तुति की गई। जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता धर्मवीर शुक्ला, मयंक कुमार मुन्ना, कादंबिनी ठाकुर, कटरा की पूर्व प्रमुख संजू देवी, सोनी तिवारी समेत कई मुख्य अतिथि और हॉस्टल की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *