खबरें बिहार

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा पीएम का पुतला दहन

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)।  संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के देश व्यापी आह्वान पर मुजफ्फरपुर जिले में कल्याणी चौक पर संयुक्त किसान मोर्चा, मुजफ्फरपुर की ओर से हरियाणा के खनौरी सीमा पर हरियाणा पुलिस द्वारा आंदोलन रत एक युवा किसान की गोली मारकर हत्या किये जाने एवं दिल्ली के सभी सीमाओं पर किसानों का दामन व घेराबंदी के विरुद्ध फासीवादी तानाशाही प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के बाद एसकेएम के घटक संगठन के वक्ताओं ने कहा कि विगत वर्ष 2020 में हुए किसान आंदोलन के दबाव में सरकार ने आश्वासन दिया था कि एमएसपी सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाएगा । लेकिन किसानों के साथ विश्वासघात किया गया। जब किसान उन मांगों पर आंदोलनरत हैं तो सरकार अडानी- अंबानी सहित देशी-विदेशी कॉरपोरेटर के साथ खड़ी है और किसानों पर दमन चला रही है। एक किसान की मौत हो चुकी है और कई किसान घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। एसकेएम मांग करती है कि किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी, एस एस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने , किसानों पर गोली चलाने वाले  पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई , अजय मिश्र टेनि  के बेटे को गिरफ्तार करने , अजय मिश्रा को बर्खास्त करने सहित अन्य मांगों को अविलंब पूरी की जाए।जुलूस मोतीझील स्थित एआईकेकेएमएस कार्यालय से निकला तथा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कल्याणी चौक पर पहुंचा। पुतला दहन कार्यक्रम में एआईकेएमएस के राजकुमार राम, रामवृक्ष राम, इस्माइल, एआईकेएफ के चंद्रमोहन प्रसाद, भूपनारायण सिंह, नंदकिशोर तिवारी, बिहार राज्य किसान सभा के चंदेश्वर चौधरी, शंभू शरण ठाकुर, महेश कुमार चौधरी, अवधेश पासवान, एआई केएमएसकेएस के लखेन्द्र राय, अशोक शर्मा, राम लखन साह एआईकेकेएमएस के काशीनाथ सहनी, मोहम्मद इदरीस , शिव कुमार, मुन्ना पटेल, एआईकेएस के मदन प्रसाद, नमिता सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *