खबरें बिहार

अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा बाबा संत ईश्वर सम्मान 2023 से सम्मानित सुमित कुमार को सम्मानित किया गया

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर प्रांगण मुजफ्फरपुर में संत ईश्वर सम्मान 2023 से सम्मानित सुमित कुमार को  महासभा के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ अंग वस्त्र के साथ विभूति भस्म लगाकर पुष्पमाला पहनाकर नैवेद्य प्रसाद के साथ आशीर्वाद  दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी सह मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक ने कहा कि यह सम्मान मुजफ्फरपुर  और बिहार के लिए गौरव की बात है। हम सबों का आशीर्वाद और शुभकामनाएं सदैव सुमित कुमार के साथ है।

वही चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभूनाथ चौबे ने कहा कि  सुमित  समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और इन्हें सम्मानित कर हम लोग अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह  सम्मान अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। कार्यक्रम संयोजक महासभा अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा सुमित कुमार अप्पन पाठशाला  के संस्थापक और जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के सचिव है और यह समाज के अंतिम पायदान के बच्चों को पढाने का काम विगत 7 वर्षों से कर रहे हैं। इसके लिए यह सम्मान उन्हें मिला है और इन्हें सम्मानित करके हमसब अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम में महासभा के सचिव आचार्य संजय तिवारी, आचार्य अमित तिवारी, चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संगठन मंत्री पंडित अजयानंद झा, डॉक्टर चंदन उपाध्याय, पंडित अभिषेक पाठक, अभिराज कुमार, रूपेश भारतीय आदि उपस्थित थे । सुमित कुमार ने अखंड भारत पुरोहित महासभा को इस अभिनंदन हेतु आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *