खबरें बिहार

गंगा उत्सव 2021प्रतियोगिता आयोजित

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। सीबीएसई नई दिल्ली, के निर्देशानुसार डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा में गंगा महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के तहत दो, तीन और चार नवंबर को गंगा उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में विद्यालय के बच्चों को स्टोरी टेलिंग, लोक साहित्य, नदियों की सफाई पर संवाद, क्विज, पारंपरिक कला प्रदर्शनी, नृत्य एवं संगीत परफारमेंस, फोटो प्रदर्शनी जैसी विधाओं में हुनर दिखाने का मौका मिला। उनके द्वारा प्रदर्शित सभी कार्यक्रमों को गंगो महोत्सव के राष्ट्रीय वेबसाइट पर विद्यालय के द्वारा अपलोड भी किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने बताया कि मानवीय सभ्यता नदियों के किनारे ही विकसित हुई है अतः यह हमारा परम कर्तव्य बनता है कि हम जहां तक हो सके नदियों की साफ-सफाई तथा जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का यह स्वप्न था कि यदि सभी नदियों को जोड़कर आपस में मिला दिया जाए तो भारत एक जल शक्ति राष्ट्र के रूप में विकसित हो सकेगा तथा अनेक लोगों को रोजगार की प्राप्ति के साथ बाढ़ की समस्या भी आसानी से दूर हो जाएगी।

संवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत आदर्श,राहुल, कुशाग्र, अनन्या अभी छोटे-छोटे बच्चों ने गंगा नदी क्यों एक पवित्र नदी हैं विषय पर बेहतर ढंग से अपने संवाद की प्रस्तुति की। बच्चों ने अपने – अपने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा नदियों की सफाई, जल संरक्षण, गंगा नदी की महत्वता पर अपने ज्ञान के प्रकाश को बिखेरा। इस कार्यक्रम में चयनित बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *