मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। सरैया प्रखंड के रुपौली गांव के चार लोगों की संदिग्ध मौत की सूचना प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा आस-पास की क्षेत्रों में लगातार छापामारी की जा रही है । स्वयं जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित घटनास्थल को विजिट किया गया है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए हैं। अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 4 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना है। गृह मालिक की भी मृत्यु की सूचना प्राप्त हो रही है। संबंधित स्थल को सील कर दिया गया है।पोस्टमार्टम के बाद ही वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जा सकेगा।
