खबरें बिहार

युवा चौपाल मुहीम मोदी सरकार चार सौ पार

–चार सौ पार युवा चौपाल मे चर्चा
–युवा चौपाल मे सैंकड़ो युवा जुटे
मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। विद्या विवाह में भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नमो युवा चौपाल पर 400 पर चर्चा की गई जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी सहित मुजफ्फरपुर विधानसभा के युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे मंच संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री शांतनु शेखर ने किया धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अनुभव मुकेश महथा ने  किया,
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भारत रत्न यादव ने कहा कि युवा चौपाल पूरे मुजफ्फरपुर जिला में सिलसिलेवार ढंग से आयोजित की जाएगी और जो हमारे नव मतदाता है जो पहली बार मतदान करेंगे उन सभी को मोदी जी के 10 साल के कार्यकलापों को बताना है हमारे सभी युवा कार्यकर्ता गली-गली मोहल्ला मोहल्ला घूम कर सभी युवाओं को जगाएंगे और मोदी जी के 370 पर और 400 पर चर्चा के मुहिम को पूरे मुजफ्फरपुर जिला में बढ़ाने का काम करेंगे और पूर्ण बहुमत के साथ मोदी जी की सरकार को बनाने का काम करेंगे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के उपाध्यक्ष आनंद गौरव ने कहा की मोदी जी के स्वर्णिम कार्यकाल को लोगो को बताना है केंद्र सरकार की हर योजना जैसे आयुष्मान कार्ड,घर-घर राशन योजना, गैस योजना और कोरोना में टीका योजना पर प्रकाश डाला और कहा की मुजफ्फरपुर सहित बिहार प्रदेश के जितने भी घर हैं उन सभी लोगों ने मोदी जी के कार्यों का उपयोग किया है और मोदी जी का शासन यह बताता है की कैसे हमारा हिंदुस्तान देश दुनिया में तरक्की करते हुए पूरे विश्व में नंबर एक पर आएगा इसी क्रम को आगे बढ़ते उन्हें युवाओं को निर्देशित किया कि मोदी जी के काम को सभी लोगों को बताना है और मोदी जी के 400 पर की जो मुहिम है इस बार की पूर्ण बहुमत के साथ उनकी सरकार को बना करके हम लोग को मुहीम मे साथ देना है।
युवा चौपाल को संबोधित करने वाले में जिला युवा मोर्चा के प्रभारी रवि रंजन शुक्ला टिंकू शुक्ला ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला का हर एक युवा पहले से जागरूक है और मोदी जी के कार्यकलापों को जानता है और मोदी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए मुजफ्फरपुर जिला का हर एक युवक दृढ संकल्पित है।
युवाओं को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी साकेत शुभम ने कहा कि युवा चौपाल गांव में जैसे चौपाल होता था उसी तरीके से चौपाल की व्यवस्था की गई है जिससे हमारे युवा लोगों से बात करें और मोदी जी के 10 साल के कार्य को विनय जिससे हमारे युवा इन बातों को जाने की हमारे मोदी जी ने क्या-क्या काम किया है कोरोना टीका से लेकर के घर-घर राशन योजना तक नल जल योजना तक प्रधानमंत्री मकान योजना के तहत जो गरीबों को लाभ हुआ है उन सभी विषयों पर प्रकाश डाला और कहा कि मोदी जी के 400 पर की जो संख्या है इस बार पूरी होगी।
भारतीय जनता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष राशि खत्री ने पूरे महिला समाज को जागरूक किया और उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर मजबूत होगी तो हमारा देश मजबूत होगा महिलाएं अगर शिक्षित होगी तो हमारा समाज मजबूत होगा उन्होंने कहा कि महिलाओं के आगे बढ़ने से हमारा देश आगे बढ़ रहा है नरेंद्र मोदी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं के शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है यह अतुल्य है और मोदी जी के स्वर्णिम कार्यकाल को जनता के बीच जाकर के युवा चौपाल के माध्यम से हमारे महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी बताने का काम करेंगे और 400 पर की संख्या इस बार पूरी होगी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में भारतीय जनता भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा प्रभारी आलोक राजा भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अभिषेक सौरभ,मुकुल सिह मंत्री रवि पराशर,वरुण झा,प्रकाश राम,नीतेश दुबे, आदित्य श्रीवास्तव, मिडिया प्रभारी अविनाश सिंह, श्लोक श्रीवास्तव सहित सैकङो युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *