खबरें बिहार

मोबाइल जर्नलिज्म के माध्यम से किशोरियां लायेंगी गांव में बदलाव

–दिल्ली की संस्था ‘चरखा’ दे रही है ट्रेनिंग
मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। चरखा डेवलपमेंट कम्युनिकेशन नेटवर्क, नयी दिल्ली के बैनर तले तीन-दिवसीय ‘विजुअल स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप’ का सोमवार को गोबरसही स्थित निर्देश के सभागार में समापन हुआ. इस कार्यशाला में पारू, साहेबगंज, मड़वन एवं मुशहरी प्रखंड स्थित विभिन्न गांव की ग्रामीण किशोरियों ने भाग लिया. जिस में मोबाइल जर्नलिज्म, विजुअल स्टोरी निर्माण एवं वीडियो एडिटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल किशोरियों की टीम ने कांटी प्रखंड के कोठिया गांव एवं थर्मल पावर के पास फील्ड विजिट कर स्टोरी शूट की. दिल्ली से आए चरखा विशेषज्ञ के रूप में ग्राउंड रिपोर्ट के पल्लव जैन एवं राजीव त्यागी ने प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग दी. कार्यशाला के अंतिम दिन किशोरियों ने मोबाइल और लैपटॉप पर वीडियो एडिटिंग के विभिन्न तकनीकों को भी जाना.
ज्ञात हो कि विगत कुछ वर्षों से चरखा इन ग्रामीण किशोरियों के साथ लेखन पर भी कई कार्यशालाएं आयोजित करता रहा है, जिसका उद्देश्य आलेख के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर उन्हें जागरूक और सशक्त बनाना है. किशोरियों के आलेख चरखा के माध्यम से देश के तीन प्रमुख भाषाओं हिंदी, उर्दु और अंग्रेज़ी के समाचारपत्रों, पत्रिकाओं और वेबसाइट पर प्रकाशित होते रहते हैं. मोबाइल जर्नलिज्म इसी की एक कड़ी है. जिसके माध्यम से अब किशोरियां प्रिंट के साथ साथ टेक्नोलॉजी के इस युग में स्वयं को सक्षम व सशक्त बनाने के लिए मोबाइल एवं तकनीक के सही इस्तेमाल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के महत्त्व और उसकी उपयोगिता को समझ सकेंगी. कार्यशाला में सिमरन साहनी, प्रियंका साहू, वंदना राम, रिमझिम कुमारी, गुड़िया कुमारी, शिल्पा कुमारी, राजन कुमारी, वंदना कुमारी, अंजलि शर्मा, सपना कुमारी आदि ने भाग लिया. तीन दिवसीय इस कार्यशाला को सफल बनाने में ग्रामीण किशोरियों का सामुदायिक चैनल ‘अप्पन समाचार’ की रिंकु कुमारी, अमृतांज इंदीवर, संतोष सारंग और फूलदेव पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *