खबरें बिहार

कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 सैन्य अधिकारियों के निधन पर भाजपा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 सैन्य अधिकारियों के निधन पर भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने कम्पनीबाग स्थित खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
 भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार तथा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाश कुमार बब्लु सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर तथा मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
 शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा की
जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। दुर्घटना में उनके आकस्मिक निधन से मैं स्तब्ध हूं, निःसंदेह
हम लोगों ने भारत माता के एक सच्चे एवं बहादुर सपूत को खो दिया है उनका निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है।
पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि
भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।’
 वहीं पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाश कुमार बब्लु ने कहा कि देश ने अपना सबसे बड़े सैन्य अफसर को खोया है.सुरक्षा प्रणाली के आधुनिकरण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नही जा सकता। वे उन बहादुर सैनिकों में से एक हैं जिन्होंने अपने अंतिम क्षणों तक पूर्ण समर्पण के साथ मातृभूमि की सेवा की।
 इस मौके पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक संजय कुमार ठाकुर,जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू,मनोज सिंह,संजीव झा, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार,प्रभात कुमार,उमेश पाण्डेय,नचिकेता पाण्डेय,राहुल कुमार, त्रिपुरारी ठाकुर, सुधीर कुमार सिंह, संतोष चौधरी,नंद किशोर पासवान,भोला चौधरी,आर पी सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, चंद्रमनी कुमार, श्लोक श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, नितेश दुबे, सुमन कुमार, सुनील कुमार ओझा, नवीन मिश्रा, रम्भु सिंह, अरुण कुमार, किशोर प्रकाश, किशलय किशोर ठाकुर, जितेंद्र कुमार ने भी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *