खबरें बिहार

आरडीजे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तुर्की में मेडिकल एजुकेशन यूनिट के तहत फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। आरडीजे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तुर्की में मेडिकल एजुकेशन यूनिट के तहत फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज में शैक्षणिक उत्कृष्ट के लिए परिवर्तन विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कॉलेज के संस्थापक डॉ मनोज कुमार एवं प्रबंध निदेशक श्री राजीव कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर संस्थापक डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से छात्रों को नए-नए  जानकारी मिलते रहती है।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मेडिकल के शिक्षा में और गुणवत्ता आएगी। उन्होंने इसके लिए मेडिकल एजुकेशन यूनिट के निदेशक डॉ विनोद कुमार एवं संचालक डॉक्टर अनामिका को धन्यवाद दिया। परिचर्चा में बदलते शैक्षिक परिवेश में किस तरह से विभागीय एकीकरण को स्थापित करते हुए मेडिकल शिक्षा के गुणवत्ता को मुख्य धारा से जुड़े रखना एवं समाज को एक कुशल संवेदनशील नैतिक एवं मानवीय मूल्य से युक्त डॉक्टर देना है।

इस अवसर पर कॉलेज के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ राजीव रंजन प्रसाद, विभाग अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार, डॉक्टर अभिषेक कुमार, डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉक्टर अभिजीत कुमार, डॉ अभिषेक कुमार प्रसाद, डॉ मधुरेंद्र, डॉ सोम ठाकुर, डॉ प्राची, डॉ पी एन प्रसाद, डॉ खुशबू रानी, डॉक्टर पीके वर्मा, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ पवन कुमार झा, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अनामिका सहित दर्जनों डॉक्टर ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *