खबरें बिहार

डीएवी नेशनल स्पोर्ट (क्रिकेट) क्लस्टर-3 मीट के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, खेलकूद के आयोजन से बच्चों में बढ़ेगी खेल की रुचि

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)
डीएवी नेशनल स्पोर्ट क्लस्टर-3 मीट के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा के तत्वावधान में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रामदयालुसिंह कॉलेज के मैदान में हुआ। जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी (पू
र्वी ) ज्ञान प्रकाश एवं अनुमंडल पदाधिकारी( पश्चिम) बृजेश कुमार ,जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह नेसंयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया।


जबकि मौके पर डीएवी मुजफ्फरपुर ज़ोन के सहायक क्षेत्रीय निदेशक अनिल कुमार, लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश राय, राम दयालुसिंह महाविद्यालय की प्राचार्या अमृता शर्मा,पूर्व प्रॉक्टर राकेश कुमार सिंह, भरत कुमार सिंह, डीएवी खबड़ा के प्राचार्य मनोज कुमार झा,भारती नायक सहित विभिन्न डीएवी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे। पहले दिन प्रतियोगिता के पुरुष संवर्ग में डीएवी सिवान, डीएवी समस्तीपुर, डीएवी बखरी की टीमें विजय रही, जबकि महिला संवर्ग में डीएवी सिवान ने डीएवी मालीघाट को मात दी। जैसा की ज्ञात हो यह प्रतियोगिता नॉकआउट राउंड के आधार पर आयोजित की जा रही है।

पहले दिन डीएवी सिवान की महिला खिलाड़ी आर्यासेठ ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल कर अपनी टीम को
जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच चुनी गई। उद्घाटन भाषण को संबोधित करते हुए डीएवी
मुजफ्फरपुर जोन के निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि खेल कूद बच्चों के चहुमुखी विकास हेतु अति आवश्यक है, इससे बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना तो विकसित होती ही है। साथ ही साथ उनमें एकता एवं अखंडता का विश्वास जागृत होता है। सभा को संबोधित करते हुए राम दयालुसिंह महाविद्यालय के प्राचार्य अमृता शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के इस युग में डीएवी द्वारा आयोजित इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता सेका विकास होगा।

धन्यवाद ज्ञापन को संबोधित करते डीएवी खबड़ा के प्राचार्य मनोज कुमार झा नेकहा कि डीएवी के द्वारा प्रत्येक वर्ष क्लस्टर क्रिकेट मीट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न डीएवी स्कूल के
छात्र छात्राएं शामिल होकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों मेंखेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *