खबरें बिहार

राष्ट्रहित और राष्ट्रीय एकता के साथ सबको समानता के पक्षधर थे डा अंबेडकर

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने भारत के सर्वस्पर्शी, समावेसी संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी थी, जिससे देश का हर नागरिक समान अधिकार के साथ अपने सपनों को साकार कर सके
उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर इमलीचट्टी स्थित भाजपा कार्यालय पर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि भारत रत्न भीमराव अंबेडकर राष्ट्रवाद के प्रखर प्रवक्ता, दलित-शोषित-वंचित समाज के मसीहा, नवीन भारत निर्माण के मार्गदर्शक थे।
उन्होंने कहा की आज हम सभी को संकल्पित भाव से बाबा साहेब के आदर्शों व विचारों को समाजिक जीवन में आगे बढाने का संकल्प व प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष फेंकूराम ने कहा कहा कि बाबासाहेब का जीवन समाज के सभी वर्ग विशेषकर गरीबों, वंचितों एवं शोषितों के लिए संघर्ष के बाद राष्ट्र के निर्माण में रास्ता बनाने की मिसाल है।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, जिला महामंत्री डा.मनोज कुमार,
प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा मनोज चौधरी, लक्षमन पासवान,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमेश पांडे इत्यादि ने भी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
संचालन जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुसूचित जाति मोर्चा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान ने किया।
इस दौरान जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू , जिला मिडिया प्रभारी सम्राट कुमार, धनंजय झा, आशीष अग्रवाल, हरिकिशोर बैठा, धर्मेंद्र पासवान, मनोरमा पासवान, दिनेश पासवान, अलीमुद्दीन चुन्नू, रूपेश कुमार, दिलीप यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *