खबरें बिहार

श्रीपरशुराम नर्सिंग & पैरामेडिकल कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)।  श्रीपरशुराम नर्सिंग & पैरामेडिकल कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय नरसिंग में पर्सनाल्टी डेवलपमेंट और कम्युनिकेशन स्किल के महत्व पर चर्चा हुई। आयोजित सेमिनार में में मुख्य वक्ता प्रो.रजनीश चौधरी ने कहा कि नरसिंग करियर में कम्युनिकेशन और पर्सनाल्टी डेवलोपमेन्ट पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नर्सिंग में इसका महत्वपूर्ण भूमिका है। इस भूमिका को उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया।
वही संस्था के संस्थापक डॉ अनमोल मिश्रा ने बताया कि हमारे प्रोफेसनल जीवन में पर्सनाल्टी डेवलोपमेन्ट और कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होने से हमारे छात्र छात्राओं का बेहतर विकास हो सकता हैं और संस्था इस पर विशेष ध्यान देगी। वही कॉलेज की प्राचार्या प्रिया सिंह जोबले ने बताया कि हमलोग छात्र छात्राओं को समय समय पर  संस्था में हर विषय पर सेमिनार कराई जाती है। जिससे छात्र छात्राओं का सर्वागींण विकास हो सके।
मौके पर प्रमुख लोग में प्रो.लूसी कुमारी, प्रो.अमन कुमार ने भी अपना विचार रखा। वही सभी छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा सम्मान पत्र से समानित किया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं में सुम्मी कुमारी, वरुण कुमार, अमृता कुमारी, अभिषेक,निधी, मुकुल,सिमा,विवेक,मोइनुदीन,
पूजा,सोनम,अंजलि,चांदनी आदि छात्र-छात्रों को समानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *