खबरें बिहार

भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में महालय के दिन संगीत कार्यशाला का का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के वंदना कक्ष में महालय के दिन संगीत कार्यशाला का का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यशाला के प्रशिक्षक डॉ राकेश कुमार मिश्रा , श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर के संगीत प्राध्यापक रहे। महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने डॉ राकेश कुमार मिश्रा को अंग वस्त्र दे कर उनका स्वागत और सम्मान किया ।

उन्होंने ने शिक्षा में संगीत की महत्ता और उसका उपयोग पर अपना विचार महाविद्यालय के बीएड और डीएलएड के विद्यार्थियों को बताया । उन्होंने साथ मे एक भजन, ख्याल ,धुरूपद्द को भी प्रायोगिक ढंग से बताया और समझाया । सभी विद्यार्थियों को उन्होंने ने एक भजन भी सिखाया । जन्म से मृत्यु तक जीवन में संगीत विद्यमान रहता है ,इसके बिना जीवन संभव नहीं है । शिक्षा में संगीत को शामिल करने का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को इस कार्यशाला में समझ मे आया । साथ मे उन्होंने सनातन धर्म और संस्कार पर भी बात की । विद्यार्थियों ने इस तरह के कार्यशाला का आयोजन बार बार करवाने के लिए माँग किया।

इस कार्यशाला में तबला पर मुज़फ़्फ़रपुर के चर्चित तबला वादक शाश्वत ने संगत किया । इस कार्यशाला के संवन्यक महाविद्यालय के संगीत के सहायक प्राध्यापक सुजीत कुमार दुबे थे और साथ मे इसकी रूप रेखा महाविद्यालय के पेंटिंग के सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार ने बनाया ।

महाविद्यालय के इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा , सभी प्राध्यापक और सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कार्यशाला का आयोजन बहुत बढ़िया रहा । उक्त जानकारी मीडिया प्रमुख डॉ सौरभ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *