खबरें बिहार

खबड़ा स्थित डी॰ए॰वी॰ विद्यालय में वेद मंत्रोच्चारण के साथ श्रावणी वेद प्रचार सप्ताह का हुआ विधिवत शुभारम्भ

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डी॰ए॰वी॰ पब्लिक  विद्यालय ,खबड़ा में वेद  प्रचार सप्ताह श्रावणी पर्व का शुभारंभ हर्षोल्लास से किया गया,  जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया ।इस अवसर पर प्राचार्य  बिदू शेखर पाण्डेय ने बताया कि आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उप सभा बिहार , के तत्वाधान में श्रावणी  वेद प्रचार सप्ताह का शुभारंभ आज हवन  से किया गया है  । इसके अंतर्गत  विद्यालय में एक सप्ताह विभिन्न गतिविधियाँ करवाई जाएँगी ।इस कार्यक्रम  का उद्देश्य समाज व बच्चों में वेदों के प्रति रुचि पैदा करना है जिससे वे  अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक बने ।
प्राचार्य ने कहा  कि विद्यार्थियों को आर्य समाज के महान पुरुषों के प्रेरणादायक जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके द्वारा प्रदत शिक्षा को आत्मसात् करना चाहिए।  मंत्रोच्चारण  से तन और मन के साथ -साथ विद्यालय के वातावरण में भी सकारात्मकता फैलती है । इस अवसर पर प्राचार्य  ने मंत्रों का महत्व बताया और कहा कि वेदों में विज्ञान ,तकनीक और जीवन के समस्त उपयोगी भौतिकी व आध्यात्मिक तथ्य निहित हैं । तदोपरांत  उन्होने दयानंद जी द्वारा रचित  सत्यार्थ प्रकाश में लिखे सिद्धांतों से बच्चों को अवगत करवाया । हवन कार्यक्रम का समापन पूर्ण आहुति व शान्ति पाठ से किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *