खबरें बिहार

25 दिसंबर को होटल मौर्या में मनेगा मालवीय जयंती समारोह

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। महामना मालवीय मिशन बिहार इकाई की ओर से भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय का जयंती समारोह होटल मौर्या में मनाया जाएगा। मालवीय जी की 161 वी जयंती के समारोह की अध्यक्षता बिहार के पूर्व मुख्य सचिव राम उपदेश सिंह करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ रविंद्र नारायण सिंह मौजूद रहेंगे। समारोह के उद्घाटनकर्ता प्रोफ़ेसर कामेश्वर नाथ सिंह कुलपति दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय करेंगे। जबकि समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रॉक्टर डॉ प्रोफेसर ओम प्रकाश राय की मौजूदगी होगी। महामना मालवीय मिशन बिहार इकाई के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के अलग.अलग जिलों में रहने वाले बीएचयू के लोगों का जुटान होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा। इसमें 7 दशक पहले बीएचयू से पढ़ चुके लोग भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। एक ओर जहां बीएचयू के छात्रों की पुरानी यादें ताजा होंगी वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में मालवीय जी के सपनों के भारत बनाने को लेकर संकल्प जताया जाएगा। कार्यक्रम में बीएचयू से पढ़े छात्रों की यादें फिर से जीवंत होंगी। बिहार के अलग 2 क्षेत्रों में कार्यरत लोग बीएचयू की यादें साझा करेंगे। समारोह में बनारस की ताना-बाना टीम की तरफ से सांस्कृतिक प्रस्तुति करेगा साथ ही हंसी ठिठोली का दौर भी चलेगा। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। दिल्ली से केंद्रीय कोषाध्यक्ष दिनकर सिंह विशेष रूप से इस सम्मान समारोह में शामिल होने आए रहें है। आयोजन समिति में कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र उपाध्याय, महासचिव रजनीकांत, कोषाध्यक्ष  मनीत कुमार सिंह, सत्या श्रीवास्तव, मिथिलेश मिश्रा, आलोक सिंह, डॉ कुमार विमलेंदु ए शिवजी चतुर्वेदी डॉक्टर सोनाली गुप्ता समेत अन्य शामिल हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सूबे के विभिन्न जिलों से लोगों ने सहमति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *