खबरें बिहार

पीएम की अगुवाई में देश विकास की रास्तों पर चल रहा है. विदेशों में भी नए भारत की पहचान बनी है निश्चित रूप से हमारा देश विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर हैं:रंजन

–मन की बात ने कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत को एक सूत्र में बांधने का प्रयत्न किया : रंजन
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम माह के अंतिम रविवार मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अलग अलग स्‍थानों पर सार्वजनिक रूप से  सुना. इस दौरान जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनने के पश्चात यह तय किया कि वे स्वयं भी प्राकृतिक खेती करेंगे और जन जन को प्रेरित करेंगे साथ ही पीएम की अपील को लेकर जनता में जाएगें. इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार एवं जिला महामंत्री सचिन कुमार ने स्थानीय रामबाग के बूथसंख्या 210 पर पार्टी कार्यकर्ताओ॔ के साथ पीएम के मन की बात को सुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि दुनिया मे यह अद्भुत और बेमिसाल कार्यक्रम है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री अपने मन की बात देश की जनता से करते हैं. वह एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए हर किसी को अपना अपना योगदान देने का आह्वान करते हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात से कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत को एक सूत्र में बांधने का प्रयत्न किया। उन्होंने कहा कि जब मन की बात में हम प्रधानमंत्री के विचारों को सुनते हैं तो हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने कहा कि आज पीएम की अगुवाई में देश विकास की रास्तों पर चल रहा है. विदेशों में भी नए भारत की पहचान बनी है निश्चित रूप से हमारा देश विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ मन की बात कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार, जिला मीडिया प्रभारी धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, आशीष अग्रवाल, अवधेश चरण, त्रिलोकी नाथ प्रसाद, नंद लाल गुप्ता, अरूण कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *