खबरें बिहार

डीएवी खबड़ा के छात्र हुए सम्मानित

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जिला प्रशासन ( आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार )के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में गत जनवरी महीने में आयोजित भूकंप सुरक्षा जीवन रक्षा चित्रांकन प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने कूची एवं रंगों के माध्यम से भूकंप सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति अपनी सोच को रंग पटल पर उतार कर जीवंत कर दिया। जिला प्रशासन के द्वारा इस चित्रांकन प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों में डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा की दीपिका कुमारी( कक्षा अष्टम) सीनियर श्रेणी में तृतीय स्थान व अक्षिता कश्यप (कक्षा सातवीं ) ने जूनियर श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल की। उन्होंने  पेंट ब्रश एवं रंगों की सहायता से भूकंप के भौगोलिक एवं पारिस्थितिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसके न्यूनीकरण एवं बचने के तरीकों के बारे में चित्र के जरिए समाज मैं जागरूकता लाने की कोशिश की। इसके लिए जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के द्वारा विद्यालय के प्रांगण में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि राहुल कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। इसी प्रतियोगिता में विद्यालय के अन्य बच्चों ने भी काफी अधिक उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में चयनित हुए। अन्य बच्चों में आदित्य राज एवं आरव कुमार अपने चित्र के माध्यम से भूकंप सुरक्षा के प्रति अपनी सोच को प्रकट करते हुए प्रतियोगिता में चयनित हुए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने बताया कि भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है और इससे बचने का एकमात्र विकल्प जागरूकता ही हैं,छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से समाज को भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयत्न किया जो सराहनीय है। विद्यालय के बच्चों के चयन पर विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों में हर्ष का माहौल है। पुरस्कार वितरण समारोह में अमित शरण,रमण मिश्रा, सचिन मिश्रा, रंजना  तिवारी, खुशबू कुमारी श्याम बाबू मिश्रा सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *