खबरें बिहार

बिहार की गौरवशाली संस्कृति अतुलनीय व अद्वितीय है: मनोज कुमार झा

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बिहार की स्थापना के 110 साल पूरे होने के उपलक्ष पर डीएवी पब्लिक स्कूल,खबड़ा,मुजफ्फरपुर में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया गया। जैसा की ज्ञातव्य हो कि हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस  मनाया जाता है।यह दिन बिहार राज्य के बनने की स्मृतियों से जुड़ा हुआ है। 1912 में इसी दिन बिहार को बंगाल से हटकर स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने दिए गए शुभकामना संदेश में कहा कि बिहार का एक गौरवशाली अतीत और समृद्व सांस्कृतिक विरासत है। यहां के कर्मठ व प्रतिभाशाली लोगों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस मौके पर विधालय वरिष्ठ शिक्षिका शशि बाला झा ने बिहार दिवस को शहीदों के नाम समर्पित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम लोग वैसे बिहार राज्य के निवासी हैं।जहाँ की धरती महान गणितज्ञ आर्यभट्ट, जयप्रकाश बाबू, अंग्रेजी सेना को धूल चटाने वाले वीर योद्धा कुंवर सिंह, राजकुमार शुक्ल,योगेंद्र शुक्ल, बैकुंठ शुक्ला, खुदीराम बोस जैसे वीर योद्धा,देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद,जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों की कृतियों से गौरवशाली है।हम सभी ऐसे महान एवं गौरवशाली इतिहास के घोतक राज्य के निवासी हैं।जो अपने आप में गौरवान्वित करने वाला है।इसके बाद विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लेखन प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता,भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने अपने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से बिहार की गौरवशाली गाथा को वर्णित किया। इस कार्यक्रम में अक्षिता कश्यप, नितिन, कुशाग्र, कुमारी अनन्या, विजेता, ज्योत्सना ओम प्रकाश आदि बच्चों ने अपने प्रतिभा के प्रदर्शन से उपस्थित  लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका रंजना वर्मा, सुनील कुमार त्यागी,रमन कुमार मिश्रा, सचिन कुमार का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों तथा अभिभावकों में उत्साह देखा गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षकेतर एवं गैर शिक्षकेतर  कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *