खबरें बिहार

कल्याण आश्रम का मीडिया प्रकोष्ठ युवाओं के हाथ, पंडित हरिशंकर पाठक बने संरक्षक

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। वसुधा कल्याण आश्रम के तत्वावधान में संस्था के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य पावन महाराज जी के नेतृत्व में आश्रम के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ एक उच्चस्तरीय सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में सर्वसम्मति से “हंसा समाचार पोर्टल” का शुभारंभ किया गया है। जिसका संचालन वसुधा कल्याण आश्रम का मीडिया प्रकोष्ठ करेगा। इस सभा मे सर्वसम्मति से पूर्व मीडिया प्रकोष्ठ एवं उसके सभी पदों को भंग करते हुए एक नवीन व्यवस्था के साथ उसका पुनर्गठन किया गया है तथा युवा सदस्यों को अवसर दिया गया है। बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक अब आश्रम के वरीय प्रकोष्ठ में संरक्षक के रूप में शामिल किए गए हैं ।
नवीन मीडिया प्रकोष्ठ में पांच सदस्य हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया प्रकोष्ठ की संरचना का विस्तार करेंगे एवं “कल्याण संघ” की विचारणा तथा इसके कार्यों से समस्त वसुधा को परिचित कराएँगे। मुख्य प्रभार श्री सुमन वृक्ष एवं श्री देवेश्वर कुमार को,  श्री विशाल कुमार को तकनीकी प्रभार, श्री नरेश कश्यप एवं श्री गुंजन राकेश जी को छायांकन प्रभार सौप गया है। आचार्य पावन महाराज जी ने नवगठित मिडिया प्रकोष्ठ के सदस्यों को अशीष एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी को संस्था के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के प्रति समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ दिलायी है। इस अवसर पर संरक्षक के रूप में पूरे कल्याण परिवार की ओर से पंडित हरिशंकर पाठक का सम्मान किया गया है। आचार्य पावन महाराज ने उन्हें अंगवस्त्र, माला एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर संस्था की गुरुमाता माँ मनोरमा, कोषाध्यक्ष राजकुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष आनंद भूषण शरण, तरुमित्र प्रज्ञा परिषद् युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव रंजन, बिहार प्रदेश अध्यक्ष देवेश्वर कुमार, प्रदेश प्रवक्ता सुमन वृक्ष, वरुणाराधना प्रदेश अध्यक्ष नरेश कश्यप, आई टी प्रमुख विशाल कुमार, शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर, गुंजन राकेश एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *