खबरें बिहार

पूर्व मध्य रेल की नवगठित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न, यात्रियों की सुविधाओं को लेकर उठी कई मांग

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। पूर्व मध्य रेल की नवगठित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC ) की बैठक पटना स्थित होटल पनाश के गैलेक्सी सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया। बैठक में सांसद रामनाथ ठाकुर , छेदी पासवान, अजय निषाद, कौशलेंद्र कुमार, सतीश चन्द्र दुबे, रमा देवी एवं पूर्व मध्य रेल के सभी डिजाइन के प्रबंधक ,रेलवे के सभी प्रमुख पदाधिकारी और सभी क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री के सदस्य उपस्थित थे। परामर्शदात्री के सदस्य विकास कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए, सभी समस्यों को बैठक में रखा। साथ ही मुजफ्फरपुर स्टेशन से गुजरने वाले ट्रेन की ठहराव पर बात किया। इसमें उन्होंने रामदयालु, तुर्की एवं कुढ़नी स्टेशनों का विस्तारीकरण, सौंदर्यकरण एवं पेयजल की व्यवस्था कराये जाने, रामदयालु स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खोलने, मुजफ्फरपुर जंक्शन को भीड़ से निजात दिलाने के लिए रामदयालु स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस (5027 -5028), टाटा एक्सप्रेस(8181-8182), इंटरसिटी एक्सप्रेस(5549-5550) का ठहराव देने, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर, मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर-मोतिहारी के बीच मेमो ट्रेन की संख्या बढ़ाने, मुजफ्फरपुर जिले के सभी रेल गुमटी पर ओवर ब्रिज का निर्माण, नारायणपुर स्टेशन का न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन में परिणत कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हो रही भीड़ को कम करने के लिए सभी मेल एक्सप्रेस, सुपर फास्ट का ठहराव देने, रामदयालु नगर स्टेशन मार्ग के किनारे पूरब छोड़ सड़क में नाला निर्माण कराकर बरसात के दिनों में यात्रियों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने, रामदयालु रेलवे परिसर में बसे अवैध दुकान को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि नशाखोरी एवं लूटपाट व चोरी आदि बंद हो सके, सोनपुर से सहरसा के लिए सीधी लोकल ट्रेन चलाई जाए ताकि मुजफ्फरपुर सोनपुर समस्तीपुर खगड़िया सहरसा एवं मधेपुरा के लोगो को व्यापारिक दृष्टि से लाभ हो, पूर्व में मुजफ्फरपुर जंक्शन में रात्रि बस सेवा की सुविधा थी, यह वर्तमान में बंद है, उसे दोबारा चालू किया जाए, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाई जाए, जो मुजफ्फरपुर को शाम को खुलने के बाद सुबह दिल्ली पहुंचे, रामदयालु स्टेशन एवं तुर्की के बीच विशनपुर गिद्दा एवं मुधोल गांव को जोड़ने वाली रेलवे गुमटी जो वर्षों से बंद है, उसे पुन चालू किया जाए, मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर में पिक एवं ड्राप करने वाले चालकों स्टैंड मालिक द्वारा जबरदस्ती उगाही की जाती है, यह उचित नहीं है छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकने वाली सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेन में दैनिक रेल यात्रियों की रेल टिकट एवं पास धारकों को यात्रा की सुविधा दी जाए आदि मांगों को रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *