मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। अदिथि लिंक वर्कर स्कीम सीतामढ़ी के सहयोग से सदर अस्पताल स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र के सभाकक्ष में कम्युनिटी एडवाइजर बोर्ड का गठन किया गया। इसकी पहली बैठक संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी अजय कुमार वर्णवाल द्वारा बैठक को संचालित करते हुए बताया गया कि सीतामढ़ी जिले में प्रोग्रामिंग, मैपिंग, पोपुलेशन, साइज, एस्टिमोशन के अंतर्गत सर्वे करके उच्च जोखिम समूह के लोगों का आंकड़ा निकालना है। जिससे कि उस समूह के लोगों को परियोजना अंतर्गत सुविधाओं से जोड़कर एचआईवी एड्स के प्रसार दर को कम किया जा सके। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रसार दर को कम करना है। बैठक में राकेश कुमार रंजन, लिंक वर्कर स्कीम अदिथि के परियोजना निदेशक सुबोध कुमार, डीआरपी रौशन कुमार चौधरी, देवेंद्र पासवान, भोलानाथ चौधरी एवं अन्य समुदाय के लोग उपस्थित थे।
