मुजफ्फरपुर(जनमन भारत संवाददाता)। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा मुजफ्फरपुर की बैठक सदर अस्पताल परिसर में जिला अध्यक्ष विभा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रखंड के उपस्थित कर्मचारियों ने भाग लिया। उक्त बैठक में कर्मचारियों ने विभिन्न लंबित समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया तथा सभी ने अपना अपना विचार रखा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला संघ का चुनाव जो वर्षों से लंबित है, उसे होने वाली अगली बैठक 26 दिसम्बर को दिन के 12:00 बजे सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर परिसर में आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला संघ की नई कमेटी का चुनाव किया जाएगा। सभी प्रखंड के कर्मचारियों से अनुरोध किया गया कि वह चुनाव के दिन आकस्मिक अवकाश लेकर अपने-अपने प्रभारी को सूचित कर उक्त बैठक में भाग ले और बैठक को सफल बनाएं। बैठक में जिला मंत्री कुमारी शोभा, विभा कुमारी, नीलू कुमारी, अंजू कुमारी, अनिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी समेत कई संघ के सदस्य उपस्थित थे।
