खबरें बिहार

व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का निर्माण की पाठशाला है भाजपा :मिथलेश

–भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन दो सौ से ज्यादा प्रतिनिधि हुए शामिल
मुजफ्फरपुर(जनमन भारत संवाददाता)। भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर रविवार को समाप्त हो गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन समापन में भाजपा के विधान पार्षद सह प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार,पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, राधा मोहन शर्मा, डॉ राजेश कुमार वर्मा एवं प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी बेबी कुमारी  शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजन कुमार एवं संचालन जिला महामंत्री सह प्रशिक्षण प्रभारी सचिन कुमार ने किया।
सत्र को संबोधित करते हुए अतिथि वक्ता प्रदेश महामंत्री सह विधान पार्षद देवेश कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं में ज्ञान एवं निपुणताओं की वृद्धि के उद्देश्य से समय-समय पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम होता है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एवं संगठन को समय एवं तकनीक के अनुसार ढालने एवं तैयार करने का सशक्त माध्यम है प्रशिक्षण।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की ऐसी पाठशाला है जिसमें से निकलने वाले कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं राष्ट्र के परम वैभव की प्राप्ति के लिए सदा प्रयत्नशील रहते हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने प्रशिक्षण सत्र में बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पांच प्रकार के होते हैं। शुभेच्छु, समर्थक, सदस्य, सत्यापित, प्रभावी एवं वैचारिक। भारत माता की जय ही भाजपा की मूल विचारधारा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा ने इस अवसर पर सरकार एवं संगठन में समन्वय पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम की सफलता का सारा श्रेय जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं व्यवस्था में लगे पदाधिकारियों को दिया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि विगत 3 दिनों में हमने जो सीखा है उससे जीवन में उतारना ही सच्चे अर्थों में भाजपा के प्रति हमारा समर्पण होगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र प्र सिंह, जनार्दन शर्मा, डॉ अशोक शर्मा, नीरज नयन, केदार सहनी,अर्जुन राम,शम्भू प्रसाद सिंह सहित जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री,विभाग एवं प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुख्य रूप से  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *