

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार) । महिला आईसीडीसएस संविदा कर्मी पर्यवेक्षिका संघ की बैठक आमगोला शहनाई विवाह भवन में पर्यवेक्षिका नीलू कुमारी की अध्यक्षता में हुई।
पूर्व के संगठन कार्यकारणी को भंग करते हुऐ नए संगठन कार्यकारणी का गठन किया गया ।
जिसमें सर्व सम्मति से उपस्थित सदस्यों ने
अध्यक्ष: पद पर आमा राजलक्ष्मी,
सचिव:पूनम कुमारी, उपाध्यक्ष: कुमारी गुड़िया, कोषाध्यक्ष :कुमारी सरोज,
संयुक्त सचिव: अमृता भारती को निर्वाचित किया।
कार्यकारणी सदस्यों में नीतू कुमारी,अनामिका कुमारी,नीलू कुमारी,प्रेरणा कुमारी,अर्चना कुमारी, कुमारी नूतन,एवं अन्य महिला पर्यवेक्षिका को मनोनीत किया।
बैठक में मुख्य रूप से सरकार से मांग कि गई;
महिला पर्यवेक्षिका का विशेष अवकाश समाप्त कर दिया गया,वह पुन: बहाल किया जाये।
क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जाये।
फिक्सिंग कार्य से मुक्त किया जाये।
अतिरिक्त कार्य से वंचित किया जाये।
बैठक में ज्योत्सना कुमारी, कामिनी कुमारी
जागृति,सिन्धा सेन्ही,पूजा कुमारी,शिखा राज, हेना प्रवीण,खुश आरती,भारती, अन्नू कुमारी शामिल हुई।