मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। अम्बेडकर शिक्षा सदन में शिक्षक दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के श्याम सुंदर भीमसरिया , धर्मेंद्र कुमार, राजाराम, रूपेश भारतीय और सुमित कुमार संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया । नरेंद्र कुनार सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान श्यामसुंदर भीमशेरिया ने शिक्षक दिवस के अवसर पर जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रशंसा करते की और यथासंभव मदद के लिए का अश्वशन दिया । उत्तर बिहार प्रांत सेवा प्रमुख राजाराम ने कहा आप सभी गुरु चाणक्य की तरह आपनी भूमिका निभा रहे हैं ।
इस कार्यक्रम में जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के द्वारा गुरु चाणक्य सम्मान शिक्षा के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान दे रहे शिक्षक मुरारी शाही और चांदनी भारती को दिया गया । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन अंजली अंचल ने किया।