खबरें बिहार

बहुत सस्ते दर पर सिल्क और लिनेन उपलब्ध कराया जा रहा: डॉ. पल्लवी सिन्हा

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बेला स्थित नयनदीप अस्पताल की बिल्डिंग में सिल्क सुता का उद्घाटन डॉ रंगीला सिन्हा ने किया। उन्होंने नए प्रतिष्ठान की निदेशक डॉ पल्लवी सिन्हा और आयुष शाश्वत को बधाई दी। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि सिल्क और लिनेन का बेहतरीन कपड़े को उपलब्ध कराकर दोनों ने शहर में अच्छे फैब्रिक पहनने वाले लोगों की मांग को पूरा किया हैं। अब सिल्क और लिनेन के लिए लोगों को दूसरे शहर का रुख नहीं करना होगा।

प्रतिष्ठान की निदेशक डॉ पल्लवी सिन्हा ने कहा कि बहुत सस्ते दर पर सिल्क और लिनेन उपलब्ध कराया जा रहा है। फिलहाल साड़ी सेक्शन की शुरुआत की गई है। जल्द ही पुरुषों के लिए भी कई तरह की वैरायटी उपलब्ध कराई जाएगी। हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा देंगे ताकि भागलपुर के सिल्क के लिए भागलपुर में जाकर खरीदारी नहीं करनी पड़े। भागलपुर के सिल्क को मुजफ्फरपुर में उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर डॉक्टर एच एन भारद्वाज, डॉ. शलभ सिन्हा,  डॉ टी एन राय, निगम राकेश, अनिमा श्रीवास्तव, सुनीता साहू समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *