मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सादातपुर के वंदना सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी विधिवत शुरुआत पूजा अर्चना के साथ सबों का परिचय करवा कर किया गया। जिसमें विजय कुमार झा शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा से आये और उन्होंने उन्होंने भारत में आजादी के बाद शिक्षा व्यवस्था पर एक संपूर्ण चर्चा की और कैसे-कैसे शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन हुए और अंत में भारतीय शिक्षा नीति जिसको हम सभी लोग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नाम से जानते हैं इसका शुभारंभ हुआ । उसके बाद धरणी कांत जी समन्वयक राष्ट्रीय शिक्षा नीति की खूबियों पर एक परिचर्चा किये , ताकि सबों को इस NEP के माध्यम से कैसे शिक्षा में सेवा , संस्कार और समृद्धि की कल्पना साकार प्रतीत होगा । इस पर कुछ उदहारण दे कर चर्चा किया गया और प्रोजेक्टर के माध्यम से भी कई समस्याओं का समाधान कुछ प्रश्न और उत्तर से करने की कोशिश की गयी । इस कार्यक्रम में CBSE मास्टर ट्रेनर श्रीमती पूजा जी ने भी शिक्षा नीति से राष्ट्रीय शिक्षा नीति तक का सफ़र पर बखूबी एक खूबसूरत परिचर्चा किया। इस कार्यक्रम में विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय विद्या भारती ,लोक शिक्षा समिति मुज़फ़्फ़रपुर , रमेश चंद्र शुक्ला जी, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश कुमार वर्मा , सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विश्व बिहारी श्रीवास्तव , विद्यालय के आचार्य और महाविद्यालय के प्राध्यापक आदि उपस्थित रहे । इस आवासीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से 50 शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला की शुरुआत 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2023 के लिए तय किया गया है। इस कार्यशाला में सर्व शिक्षा से समग्र शिक्षा पर पूरे तीन दिनों तक चर्चा होनी है ताकि आने वाले समय मे ये सारे शिक्षक बिहार के विद्यालयों में जा कर शिक्षकों और विद्यार्थियों को इसकी सम्पूर्ण जानकारी देगें ।
