खबरें बिहार

बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने सौरभ कौशिक के निर्देशन में अंधा युग नाटक का मंचन किया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)।  बिहार दिवस, नव वर्ष , चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में  और रमजान के पाक महीने में मास कम्युनिकेशन विभाग में  प्रथम वर्ष के  विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए लंगट सिंह कॉलेज की  प्रेक्षागृह में द वे थिएटर ग्रुप के साथ बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने सौरभ कौशिक के निर्देशन में अंधा युग नाटक  का मंचन किया । सभी बच्चों ने कैसे शब्दों को बोला जाए, कैसे अपने मनोवृति को किसी शब्द के अनुरूप तैयार किया जाए और अंधा युग नाटक का जिस्ट को  आज के परिपेक्ष में कैसे  अपने जीवन मे विचार किया जाए। इसको सबने सीखा । इस नाटक में The way  के साथ मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने मंच पर और बैक स्टेज में भाग लिया जिसमे राजेश कुमार, दीपक कुमार टंडेल, सुमन वृक्ष,संतोष कुमार,चंदन कुमार राय , मीनाक्षी, नन्दनी, सेजल, चंदू ,सुधीर, संजीत कुमार आदि ने अभिनय किया । सभी लोगों ने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की ।  इस मंचन में डॉ राजेश्वर जी, डॉ ललित किशोर जी ने बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया । डॉ ओ पी रॉय प्राचार्य लंगट सिंह महाविद्यालय ने सबों को खूब सराहा और विभाग के सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *