खबरें बिहार

गरीब विरोधी है नीतीश सरकार: अजीत

–पूर्व मंत्री ने 27 फरवरी के मिलन समारोह की सफलता के लिए पांचवें दिन भी चलाया न्योता अभियान
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत सांवददाता)। गरीबों के साथ लगातार हो रहे जोर जुल्म के कारण नीतीश सरकार की विश्वसनीयता अब समाज से धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। तारी – शराब के नाम पर निर्दोष लोग प्रताड़ित हो रहे हैं।  गरीबों की इस व्यथा को  कोई सुनने को तैयार नहीं है, जो बेहद चिंता का विषय है।
               उक्त बातें हैं बुधवार को कांटी क्षेत्र के मुस्तफापुर, मिठन सराय, कोठियांपुर , सोनियापुर, विजय छपरा आदि गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब काफी बूढ़े हो चुके हैं, उन्हें कुर्सी का मोह सता रहा है। जिस वजह से वे गरीबों के कल्याण के बजाय कुर्सी कैसे बचे इसके लिए  स्वाभिमान को भी गिरवी रख कर राजनीति कर रहे है। कुमार ने लोगों से कहा कि अब देश – प्रदेश  की तरक्की के लिए लालू नीतीश के बजाय नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करें।
          उन्होंने लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि आगामी 27 फरवरी को चांदनी चौक-  बैरिया के बीच अवस्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज के मैदान में टीम अजीत कुमार के द्वारा आहूत मिलन समारोह में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित कर अपनी एकता व एकजुटता प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि मैं बीते 5 दिनों से जिले के गांव – गांव में घूम कर लोगों को मिलन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए न्योता दे रहे हैं।  हमारे इस कदम से आम – आवाम में भारी उत्साह है। मिलन समारोह ऐतिहासिक बने, इसके  लिए लोग भारी संख्या में जुटेंगे।
          इस अवसर पर आयोजित सभा को टीम अजीत कुमार के वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक पासवान, संजय यादव , उपेंद्र यादव ,राम जपु यादव, पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा,अजय कुशवाहा ,दिलीप कुशवाहा, रामबाबू कुशवाहा ,रमेश कुशवाहा ,श्री कृष्ण राम ,विजय राम , शिव जी भगत ,डॉ शिवजी राम, लालबाबू प्रसाद, कपिल शाह, रामलाल प्रसाद ,अनिल सिंह ,रंजीत सोनी, डॉ सुनील कुमार ,चंदन पटेल ,शिव शंकर साह, सरपंच गोनउर राय, साजन सहनी, शत्रुघ्न सिंह, दिग्विजय सिंह, राजा सहनी, बिरेंद्र सहनी, सरबजीत सिंह, वकील सहनी, अमित पटेल  आदि ने बैठक को संबोधित करते हुए लोगों से आगामी 27 फरवरी के मिलन समारोह में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *