खबरें बिहार

जेडीयू छोड़ उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाई, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने लोगों के बीच जाकर मिठाईयां बांटी 

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत सांवददाता)। पिछले कई दिनों से चल रहे आरोप प्रत्यारोप का दौर अब खत्म हो गया है। नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने आखिरकार आज जेडीयू छोड़ दी। उन्होंने जेडीयू के एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया। जेडीयू छोड़ उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनाई है। जिसका नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा गया है। नई पार्टी के गठन को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक काफी खुश है। कई जगहों ने उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने लोगों के बीच जाकर मिठाईयां बांटी और जमकर आतिशबाजी भी की।
जदयू के रवैय्ये को देखते हुए सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंने जेडीयू से नाता तोड़ नई पार्टी बनाए जानने का ऐलान कर दिया। पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा गया है। कुशवाहा के इस फैसले से उनके समर्थक काफी खुश हैं। समर्थकों में इसे लेकर जश्न का माहौल है।
कुशवाहा के समर्थक दिलीप कुशवाहा अपने साथियों के साथ मुजफ्फरपुर शहर के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर चौक पर जश्न मनाते दिखे। इस दौरान कुशवाहा के समर्थकों ने मिठाइया बांटी और पटाखे भी छोड़े। समर्थकों का कहना था कि राष्ट्रीय लोक जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बने हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने से समर्थकों की खूशी का ठिकाना नहीं है।
इस अवसर पर मदन चौधरी ,रियाज अहमद ,राजू कुशवाहा , रमेश कुशवाहा, संदीप कुमार उर्फ चंदन श्रीवास्तव, दिलीप कुशवाहा, नंद  किशोर प्रसाद कुशवाहा, रोशन कुशवाहा, रवि रंजन कुशवाहा, अरुण कुशवाहा ,लखींद्र भगत ,मोहम्मद मन्नान, पंकज सिंह, जितेंद्र कुशवाहा,  रणधीर सिंह, सुधांशु कुमार , राजेश सिंह, संतोष कुशवाहा ,मृत्युंजय सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *