खबरें बिहार

अप्पन पाठशाला को जिस रूप में हमारी आवश्यकता होगी हम हर संभव मदद करेंगे: सांसद अजय निषाद

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। कैप्टन निषाद फाउंडेशन के द्वारा सिकंदरपुर मुक्तिधाम के प्रांगण में जिज्ञासा समाज कल्याण  केंद्र द्वारा संचालित  अप्पन पाठशाला के 110 छात्र-छात्राओं में वस्त्र (गणवेश) का वितरण माननीय सांसद अजय निषाद की अध्यक्षता में की गई। अतिथियों का स्वागत अभिराज कुमार ने किया।  अतिथियों के द्वारा सरस्वती वंदना और भारत माता की आरती संयुक्त रूप से की गई ।  गणवेश बाटने के बाद सांसद अजय निषाद ने कहा कि यूनिफॉर्म एक रूपता का प्रतीक है,आपस में  असमानता नहीं हो इसलिए यूनिफॉर्म जरूरी है । सांसद ने कहा  अप्पन पाठशाला को जिस रूप में हमारी आवश्यकता होगी हम हर संभव मदद करेंगे । इस कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसरिया, अमरेंद्र तिवारी, डॉ अरुण शाह, दीपक पोद्दार, सत्यपाल सिंह ,छात्र नेता संकेत मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण सिंह शिक्षक सुमन सौरभ, चंदन सिंह, दीपू कुमार अशोक कुमार रमन कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विषय प्रवेश अमरेंद्र तिवारी ने किया मंच संचालन आदर्श कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पाठशाला के संस्थापक संचालक सुमित कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *