खबरें बिहार

बिहार की राजनीति में गरीबों और दबे-कुचले वर्ग की आवाज बनकर उभरे थे जननायक कर्पूरी ठाकुर: रंजन

भाजपा ने मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती किया श्रद्धासुमन अर्पित
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री रह चुके जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती पर जिला भाजपा के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय डाकबंगला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार
ने कर्पूरी ठाकुर का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों और पिछड़ों के सम्मान एवं अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उनका बचपन घोर गरीबी में बीता इस कारण वे विधायक और मंत्री रहते हुए अपना वेतन गरीबों के दुःखदर्द में बांट देते थे। कहा कि सरल हृदय के राजनेता माने जाने वाले कर्पूरी जी सामाजिक रूप से पिछड़ी जाति से जुड़े थे, लेकिन उन्होंने राजनीति को जनसेवा की भावना के साथ जिया था. उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जननायक कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ने राजनीति में अनेक लोगों को प्रेरित किया और पिछड़ों को जगाने का काम किया। उनके रास्ते पर चलकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक केदार प्रसाद गुप्ता एवं पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राम ने कहा कि कर्पूरी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है उन्होंने पिछड़े समाज के लोगों को आवाज ही नही दी बल्कि उन्हें समाज में उचित स्थान दिलवाया। फलस्वरूप हर क्षेत्र में पिछड़े समाज के लोग बढ़-चढ़कर आगे आते रहे हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार, महामंत्री धर्मेंद्र साहू, जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पाण्डेय, प्रवक्ता आलोक राजा, मिडिया प्रभारी धनंजय झा सहित आशीष अग्रवाल, नंद किशोर पासवान, विजय पांडे, सिद्धार्थ गुप्ता, राकेश पटेल, केशव चौबे, रूपेश भारतीय ,श्लोक कुमार ,साकेत शुभम, सुबोध कुमार, मृत्युंजय जीत पासवान, आदर्श कुमार, प्रिंस मिश्रा, कमल गुप्ता, दिलीप कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *