

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। श्री कृष्ण विहार कॉलोनी,यादव नगर,भगवानपुर, मुजफ्फरपुर स्थित द मारिया मॉन्टेसरी स्कूल में नए सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। यह विद्यालय बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं संवेगात्मक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के क्रिया कलाप एवं गतिविधियां, इनडोर व आउटडोर गेम्स, नृत्य, संगीत, कराटे एवं योगा आदि के द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है।
स्कूल के निदेशक हेमंत कुमार ने बताया कि हम बच्चों को बचपन से ही एक बेहतर कल के लिए तैयार करते है। इस संस्थान के शिक्षक लेटेस्ट इंटर नेशनल रिसर्च अपनाते हुए बच्चों के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करते है। भारत सरकार के नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्कूल में प्ले ग्रुप से लेकर स्टैंडर्ड 2 तक के बच्चों के लिए पठन पाठन की अत्याधुनिक व्यवस्था है।