खबरें बिहार

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र द्वारा संचालित अप्पन पाठशाला व अंबेडकर शिक्षा सदन के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र द्वारा संचालित अप्पन पाठशाला  व अंबेडकर शिक्षा सदन के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। जिसमें उनके व्यक्तित्व और विचारों पर चर्चा की गई।
 इस अवसर अप्पन पाठशाला के 100 बच्चों को ठंड से बचाव के लिए एक-एक कंबल दिया गया तथा सभी के द्वारा मिलकर यह प्रण लिया गया कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसाध किया जाएगा । संगठित और एक रहने के लिए जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के सचिव सुमित कुमार सबको संकल्प दिलाया।
मौके पर शिक्षक नरेंद्र कुमार, सुमन सौरभ, चंदन कुमार, अशोक कुमार, दीपू कुमार, विवेक कुमार और छात्र-छात्राओं में चांदनी भारती, माया निधि, जितेंद्र कुमार, विशाल कुमार, निधि कुमारी, निशा कुमारी, रानी कुमारी समेत सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *