खबरें बिहार

नूपुर कलाश्रम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से वर्ष को विदा किया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। पड़ाव पोखर आमगोला स्थित नूपुर कलाश्रम के सभागार में अलविदा 2022 के परिप्रेक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। आश्रम के नवोदित से लेकर वयस्क कलाकारों ने अपने नृत्य, गीत की शानदार प्रस्तुति से उपस्थित संगीत प्रेमियों, अभिभावकों तथा अतिथियों को खूब प्रभावित किया। बच्चों के मां पिता भी इस समारोह में सम्मिलित हुए और उन्होंने भी खूब आनंद उठाया तथा अपनी संगीत प्रस्तुति दी। बैलून फोड़ो, कुर्सी पकड़ो जैसी प्रस्तुतियों के साथ ही अंत्याक्षरी की भी प्रतिस्पर्धा प्रस्तुत हुई। अतिथि के रूप में साहित्यकार डॉ संजय पंकज, एलएन कॉलेज भगवानपुर की प्राचार्य डॉ सुनीता गुप्ता, कथक नृत्यांगना ऋतुराज तथा गायक आनंद जी उपस्थित रहे। नृत्य के लिए काश्वी को सम्मानित किया गया।

नूपुर कलाश्रम के सचिव और जानी-मानी कथक कलाकार डॉ रंजना सरकार ने आए हुए अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत किया और अपने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देकर प्रेरित किया। सब ने सामूहिक रूप से केक काटा और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन सामूहिक नृत्य संगीत के साथ हुआ जिसमें आयुष सिन्हा, दीनबंधु, अर्जुन आर्या, सीमा रानी, रोमाशा तिवारी, ज्योति गट्टानी, उज्जैनी श्रीवास्तव भी सम्मिलित हुए। धन्यवाद ज्ञापन असीम सिन्हा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *