खबरें बिहार

वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वाधान में रविवार को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल एवं संगठन के 177 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


निर्णायक मंडल में प्रख्यात चित्रकला मुकेश सोना, अंजना प्रियदर्शी, श्री निवास जी थे।
प्रतियोगिता दो समूह में आयोजित की गई जिसमें
समूह अ में

प्रथम- सिमरन कुमारी, एस एस वी स्कूल, वैशाली

द्वितीय- विश्वजीत कुमार, प्रीस्टाइन चिल्ड्रेन स्कूल

तृतीय- जैनव फातिमा, सनसाईन प्रेप हाई स्कूल

चतुर्थ- प्रगति सिंह, आदर्श विद्या मंदिर

पंचम- वंश श्रीवास्तव, प्रीस्टाइन चिल्ड्रेन स्कूल

समूह ब में

प्रथम- प्रेम सिंह, जेसस मेरी हाई स्कूल

द्वितीय- न्यासा,आर सी डी एम इन्टर कॉलेज

तृतीय- केतन नाथनी, जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल

चतुर्थ- अभिषेक कुमार, पारा माउंट स्कूल

पंचम- एल एस कॉलेज

पुरस्कार पाया।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए राष्ट्रीय सह संयोजक जनजाति सुरक्षा मंच डॉ राज किशोर हासदा जी ने विरसा मुंडा के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके जीवन से प्रेरणा ले कर समाज के वनवासी भाई बहनो के उत्थान हेतु आगे आने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

साथ ही भारत सरकार द्वारा विरासा मुंडा के जयंती को जनजाति गौरव दिवस मनाने के निर्णय की प्रशंसा की गयी।

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ अजय नारायण सिन्हा, प्रदेश महामंत्री दिग्विजय कुमार, महानगर महामंत्री श्याम सुंदर भरतिया, राकेश सम्राट, नीतीश कुमार, बबलू श्रीवास्तव, शिव-शक्ति धर शर्मा, बाबू लाल उरांव, विनय उरांव, रामप्रवेश सिंह, उर्मिला बंका, मंजू शर्मा, ऋतु राज, श्रवण सराफ, प्रकाश बजाज, गोपाल अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *