भागलपुर (जनमन भारत संवाददाता)। दुनिया की सबसे मूल्यवान दोपहिया और तिपहिया कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में अपनी दमदार बाईक नई पल्सर पी150 लॉन्च की है। बजाज की यह दमदार बाइक अत्यधिक चुस्त और तेज रफ़्तार बाइक होने के साथ ही एकआधुनिक, स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ पेश की गई है जो इसके शक्तिशाली और रिफाइंड 150सीसी इंजन को पूरा करती है जो इसकी सवारी करने वालों को दिखने और सवारी करने में शानदार मशीन की पेशकश करती है। इस अवसर पर बोलते हुए बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा,“दो दशक पहले, पल्सर 150 ने स्पोर्ट्स स्पोर्टी स्ट्रीट मोटर साइकिल की नीव रखी। नए पल्सर पी150 के लॉन्च के साथ, हमने फिर से प्रदर्शन का स्तर ऊंचा कर दिया है। नई पल्सर पी150 की आकर्षक कीमत ट्विन-डिस्क वेरिएंटकेलिए रूपये 1,20,269 और सिंगल-डिस्क वेरिएंट के लिए रूपये 1,17,267 (एक्स-शोरूम झारखंड) रखी गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत बिहार में 1,20,077 ट्विन-डिस्क संस्करण के लिए और 1,17,075 सिंगल-डिस्क संस्करण के लिए है| यह दोनों वैरिएंट के लिए 5 रंगों में उपलब्ध होगा।
