खबरें बिहार

नए वर्ष में 82 मुहूर्ते 15 जनवरी से होगी शादियां

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। नए वर्ष 2023 में 15 जनवरी से शादियां शुरू हो रही हैं। इस वर्ष लग्न के 82 शुभ मुहूर्त हैं। सवार्धिक लग्न जनवरी-फरवरी व मार्च में है। इन 3 माह में कुल 39 दिन विवाह होंगे। वही अप्रैल माह में एक भी लग्न मुहूर्त नहीं है।
2 मई से फिर शादी-विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे जो 28 जून तक चलेगा। इस दौरान 30 शुभ मुहूर्त है। इसके साथ ही 4 माह बाद पुनः 23 नवंबर से लग्न मुहूर्त शुरू होगा जो 15 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में 13 दिन शादी विवाह हो सकेंगे। भगवानपुर प्रखंड के बांथू गांव निवासी अचार्य सुजीत शास्त्री (मिट्ठू बाबा) ने हृषिकेश पंचांग का हवाला देते हुए बताया कि 2023 में जनवरी से लेकर मार्च तक विवाह के कुल 39 शुभ मुहूर्त है।
 *नए वर्ष में विवाह के शुभ मुहूर्त*:-
जनवरी 15, 16 ,17 ,18, 19, 22, 25, 26, 27 ,30 ,31
फरवरी 1 ,6 ,7 ,8 ,9 ,10, 11, 12, 13, 14 ,15 ,16, 17, 22, 23, 24 27, 28
मार्च 5,6,7,8,9,10,11,12,13,14
मई2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,15,16,20,21,26,27,28,29,30
जून1,5,6,11,12,16,22,23,25,26,28
 नवंबर 23,24,28,29
दिसंबर3,4,5,6,7,9,13,14,15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *