

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की मातृ शाखा द्वारा जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए बहुदिवसीय चित्रांकन निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत अभी तक अनेकों विद्यालय के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है।इसी क्रम में आज एक निजी विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित की गई। पहले आयोजित प्रतियोगिता के क्रम में प्राइमस स्कूल के खबड़ा एवं चक्कर चौक ब्रांच में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमे कई विजेताओं ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, सांत्वना तथा सहभागिता पुरस्कार सोसाइटी के द्वारा प्राप्त किया । प्राइमस खबड़ा ब्रांच के प्राचार्य अनवर खान एवं प्राइमस चक्कर चौक ब्रांच के प्राचार्य ज्योति कुमार ने इस नेक कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।दोनों प्राचार्यों के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में विद्यालय के सहयोगी शिक्षक शिव कुमार,रंजीत कुमार,सुजीत कुमार एवं संगीत शिक्षक उदय कुमार ने अपने संरक्षण में छात्र – छात्राओं के बीच प्रतियोगिता संपन्न कराई।
सोसाइटी की मातृ शाखा की महासचिव रंजना झा ने बताया कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर छिपी रचनात्मकता को विकसित कर उनके बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना है साथ ही समाज के वैसे बच्चे जो आर्थिक अभाव में उपेक्षित हैं उनकी सहायता करना है।
सोसायटी के संरक्षक शंभू नाथ चौबे जी के ऊर्जात्मक भाषण ने विद्यालय के बच्चों के भीतर सकारात्मक चेतना का संचार किया। दोनों विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा इस सोसाइटी के सदस्यो का अभिवादन किया गया।
मौके पर सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी शंभू नाथ चौबे, अभय कुमार चौधरी, साकेत रमन पांडे , विजेता नंद झा उर्फ मुन्ना रफी ,राघवेंद्र मिश्र , माधवी मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे।