खबरें बिहार

बिहार स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2022 में जिले के 2 खिलाड़ियों ने रजत पदक तथा 2 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक समेत कुल 4 पदक हासिल किया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बिहार स्टेट कराटे एसोसिएशन के आधिकारिक मैच में मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। 12 तथा 13 नवंबर को पटना के स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स एनआरआई प्लाजा राजीव नगर में आयोजित बिहार स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2022 में जिले के 2 खिलाड़ियों ने रजत पदक तथा 2 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक समेत कुल 4 पदक हासिल किया।

1. शाश्वत शांति भूषण (रजत पदक)

2. विशाल कुमार (रजत पदक)

3. तबरेज आलम (कांस्य) पदक

4. तौहीद आलम (कांस्य पदक)

अपने सभी मुकाबले जीतकर शाश्वत शांति भूषण और विशाल कुमार ने फाइनल राउंड में जगह बनाई। फाइनल राउंड में हारकर उन्हे रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वही तबरेज आलम और तौहीद आलम का सफर सेमीफाइनल तक रहा और उन्हें कांस्य पदक मिला। जिले के इस कराटे टीम का प्रतिनिधत्व कोच सेमपाई राज कुमार तथा मनीष कुमार ने किया। जिले के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के प्रेसिडेंट विरेंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी। अकाश राज, नमन नयन, बबलू कुमार, सौरभ कुमार, कुंदन राज, संजय कुमार, प्रशांत तिवारी आदि ने भी जीत की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *