खबरें बिहार

विवेकानंद जी का जीवन बच्चों के लिए प्रेरणादायक

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। रामकृष्ण सेवा आश्रम, बेला मुजफ्फरपुर  के तत्वाधान में डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा में ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगो पर ढेर सारे प्रश्न बच्चों से पूछे गए। छोटे  बच्चों ने स्वामी जी के बारे में जानकारी देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्वामी विवेकानंद के जीवन और संदेश व ध्यान पर विस्तार रुप में प्रतिभागियों के द्वारा  व्याख्यान दिया गया है l प्रतियोगिता में विजय हुए बच्चों को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। प्रतिभागियों में नितिन कुमार, कुशाग्र कौशल, निहारिका गौतम , मानवीक, प्रज्ञान , ईशान, अनन्या आरव, अभिनव आनंद इत्यादि बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के  मनोज कुमार झा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। बेहतर समाज के निर्माण और उनके विचारों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए युवाओं को गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर राम कृष्ण मिशन आश्रम, बेला प्रतिनिधि सुधीर चंद्र वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से अवगत कराना है, क्योंकि यही बच्चे युवा होकर  राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाते हैं। सभा के संचालन में रमण मिश्रा, किरण यादव, संत कुमार व सुनील कुमार ने विशेष भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *