मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। इस वर्ष दो दिन तेरस और दो दिन अमावस्या तिथि को लेकर लोगों में धनतेरस तथा दीपावली के दिन एवं तिथि पर काफी संशय की स्थिति बनी हुई है। इस संशय को दूर करते हुए आचार्य सुजीत शास्त्री (मिट्ठू बाबा) ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार जिस दिन प्रदोष (संध्या) काल के समय त्रयोदशी तिथि हो , उस दिन धन त्रयोदशी (धनतेरस) करना चाहिए, जो 22 तारीख शनिवार को हो रहा है। इस दिन संपूर्ण दिन-रात पूजन एवं खरीदारी की जाएगी। तथा प्रदोष काल में अमावस्या तिथि 24 तारीख को प्राप्त हो रही है, इसलिए 24 तारीख को सोमवार को दीपावली मनाई जाएगी। इन दोनों दिन सुबह से रात्रि तक पूजन किया जाएगा। इसमें कुछ भी संशय नहीं है। सूर्य ग्रहण 25 तारीख मंगलवार को लगेगा जो बनारसी पंचांग समयानुसार संध्या 4.41 से 5.22 तक जो कुल 41 मिनट का होगा इसका सूतक ग्रहण से 12 घंटे पहले लगेगा। इन सभी शंका समाधान के लिए आचार्य सुजीत शास्त्री (मिट्ठू बाबा) के नेतृत्व में अन्य आचार्यों की बैठक हुई। जिसमें आचार्य रामप्रवेश मिश्रा ,आचार्य विद्या भूषण द्विवेदी,पंडित कृष्णानंद पांडेय ,पंडित सिद्धार्थ तिवारी, पंडित सुशांत तिवारी,पंडित प्रियांशु पांडेय सहित अन्य आचार्य ने उपरोक्त विषयों पर सहमति जताई।
